पटेल का बिगड़ा खेल |
May 05 2010 |
समझा जाता है कि आईपीएल विवाद में इतनी भद्द पिटने से पीएम भी नाराज हैं और सोनिया भी, सो पीएम ने अपने घर बुलाकर प्रफुल्ल पटेल को क्या खूब डांट पिलाई। विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि पीएम ने प्रफुल्ल से साफ-साफ कह दिया है या तो ललित मोदी का इस्तीफा लेकर आओ या फिर अपना इस्तीफा देकर जाओ। सो, मामला गरम है और मोदी पर शिकंजा कसने के लिए छापों की नई स्कीम भी तैयार है। |
Feedback |