निशाने पर नरेंद्र

November 24 2013


यह मौसम ही सीडी धमाकों का लगता है, आने वाले कुछ दिनों में भाजपा व नरेंद्र मोदी से जुड़े कुछ सीडी भी बाजार में आ सकते हैं,मोदी की एक सीडी इस बात को लेकर है कि उनके सोशल मीडिया साइटï्स को हाईप देने के लिए फिलीपींस व बांग्लादेश में कार्यरत कुछ बड़ी आईटी कंपनियों को एक मोटी रकम का भुगतान हुआ है। कांग्रेस का डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंटइस सीडी को लेकर खासा उत्साहित है कि कैसे टिïïï्वटर और फेसबुक पर मोदी का सपोर्ट बढ़ाने के लिए कई फेक अकाऊंट बनाए गए हैं, जिससे ट्विटर पर मोदी के फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाई जा सके और फेसबुक पर उनके लाइकï्समें बढ़ोत्तरी की जा सके। सनद रहे कि पूर्व में ऐसा ही कुछ आरोप राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी लग चुका है कि उन्होंने एक देश विशेष से अपने लिए फेसबुक पर लाइक्स खरीदे थे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!