नारी विरोधी गडकरी? |
December 03 2009 |
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ‘अध्यक्ष एक नई खोज’ के ताजातरीन कड़ी में जब से नितिन गडकरी का नाम जुड़ा है, भगवा पार्टी वाले गडकरी के अतीत को खंगालने में जुट गए हैं और इस बात की पड़ताल भी जारी है कि कथित तौर पर भाजपा को युवा चेहरा प्रदान करने की संघ की मुहिम में गडकरी कितने मौजूं हैं और अब भाजपा में इस बात पर भी बहस शुरू हो गई है कि पार्टी के नए अध्यक्ष का रुख क्या महिला विरोधी है, क्योंकि जब भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में संसद में 33 फीसदी महिला आरक्षण का प्रस्ताव आया था तो सिर्फ एक मत इस प्रस्ताव के विरोध में पड़ा था, सनद रहे कि यह एकमात्र वोट गडकरी का ही था, सो क्या समझा जाए आने वाले दिनों में भगवा राजनीति में महिलाओं का रूतबा घटेगा? |
Feedback |