नाम पुकार के |
March 16 2010 |
भाजपा के कई नेताओं के पुकार नाम खासे मशहूर हैं, मसलन पार्टी के नए नवेले अध्यक्ष नितिन गडकरी को संघ का क्लोज सर्किट टीवी यानी सीसीटीवी पुकारा जाता है, तो लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज को बड़ी बिंदी वाली, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह को घुटना राइफल, वेंकैया नायडू को बिग ब्रदर, अरुण जेतली को मिस्टर मिस्चीफ, रविशंकर प्रसाद को नवाब मलेर कोटला, गुरूमूर्ति को मैलापुर का शंकराचार्य, बलबीर पुंज को इनकमपीटेंट जर्नलिस्ट (असक्षम पत्रकार), भाजपा किसान सेल के विनोद पांडे को भाजपा के स्वामीनाथन, स्वयंसेवक संघ को मिलिट्री रूल, सुधांशु मित्तल को टेंटवाला, निशिकांत दूबे को कॉरपोरेट फेसिलेटर, वरुण गांधी को बिगड़ैल नवाब, नरेंद्र मोदी को अकड़ू, लिस्ट काफी लंबी है, चुनांचे और नामों के लिए तनिक प्रतीक्षा करें। |
Feedback |