धूमिल होती धूमल की छवि

September 18 2011


कर्नाटक, उत्तराखंड के बाद क्या हिमाचल का नंबर लगने वाला है? भाजपा तेजी से खुद के ‘इमेज मेक ओवर’ अभियान में जुटी है और अपने दागी छवि वाले मुख्यमंत्रियों को बदलने में एक पल की भी देर नहीं लगा रही है, ऐसे में हिमाचल से धूमल और उनके सांसद पुत्र के कारनामें व कारगुजारियां किसी से छुपी नहीं रह गई है। शांता कुमार के नेतृत्व में धूमल विरोधियों का एक गुट हालिया दिनों में जब गडकरी से मिला तो गडकरी को उनमें विरोध की आग कम दिखी। इसीलिए उन्होंने असंतुष्ट खेमे को बस इतना ही आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री तो नहीं पर प्रदेश अध्यक्ष आप लोगों की च्वॉइस का बना दिया जाएगा। पर सुनते हैं कि उत्तराखंड परिवर्तन से प्रेरित होकर शांता कुमार थोड़े कड़े तेवर अख्तियार करने की सोच रहे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!