दोस्ती नीतीश व नितिन की

November 21 2010


3 दिसंबर को नितिन गडकरी के बेटे की शादी है नागपुर में, इस शादी में भाजपा के तमाम बड़े नेता तो शिरकत कर ही रहे हैं, एनडीए के घटक दलों के प्रमुख नेताओं को भी इस शादी का न्यौता गया है। पिछले दिनों जब गडकरी पटना गए थे, तो उन्होंने व्यक्तिगत रूप से नीतीश कुमार को अपने बेटे की शादी में आने का निमंत्रण दिया और इसके लिए नीतीश सहर्ष तैयार भी हो गए, जैसे की उम्मीद है तब तक एकबारगी पुन: बतौर मुख्यमंत्री नीतीश की ताजपोशी हो चुकी होगी और जब वे नागपुर पहुंचेंगे तो वहां उनकी मुलाकात नरेंद्र मोदी और वरुण गांधी सरीखे भगवा नेताओं से भी होगी, जिनके प्रति नीतीश का व्यक्तिगत द्वेष जगजाहिर है, ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि नीतीश मोदी व गांधी को कैसे फेस करते हैं? एक बात और इसी शादी में सम्मलित होने के लिए सुषमा स्वराज भी जा रही हैं और हालिया दिनों में मोदी से उनकी रार भी सार्वजनिक हो चुकी है, सो उसी शादी में जब मोदी और स्वराज आमने-सामने होंगे तो देखना दिलचस्प रहेगा कि अपने व्यक्तिगत भावों को कैसे वे सियासी रंगों में छुपा जाते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!