देवी-देवता अवतार में तमिल नेता

September 26 2011


हालांकि तमिलनाडु की राजनीति में राजनेताओं का देवी-देवताओं के अवतार व गेटअप में सामने आना कोई नई बात नहीं है। फरवरी 2006 में अपने 58वें जन्मदिन के मौके पर जे.जयललिता अन्न की देवी अन्नपूर्णा के अवतार में सामने आई थीं। पुष्प-कमल पर बैठी देवी अवतार में जयललिता के एक हाथ में अन्न से भरा कटोरा था तो दूसरे में कड़छी। कुछ हिंदू संगठनों ने तब इसका विरोध भी किया था। इससे पहले शहर भर में ‘वर्जिन मेरी’ के रूप में जब जयललिता के पोस्टर लगे थे तो क्रिश्चियन संगठनों के मुखर विरोध के बाद उसे हटा लिया गया था। करुणानिधि ने स्वयं को चुनावी युध्द में अर्जुन के रूप में दिखाया था और अपने पुत्र स्टालिन को अपने सारथी कृष्ण के रूप में। करुणानिधि के बड़े बेटे व केंद्र सरकार में मंत्री एम.के.अझागिरी का मन जब स्वयं को शिव व राम का अवतार दिखाने से नहीं भरा तो सन् 2008 में उन्होंने खुद को पोप बेंडिक्ट XVI के रूप में दिखा दिया, उनके इस पोप रूप की सर्वत्र भर्त्सना हुई, महज एक दो रोज के अंदर उनके सारे पोस्टर हटा लिए गए। पर चिदंबरम को कृष्ण के अवतार में दिखाने वाले पोस्टर के विरोध की न तो किसी को हिम्मत हुई और न ही इन पोस्टर-होर्डिंग्स को हटाया ही गया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!