दीदी से दूर हो सकते हैं केडी

September 25 2012


ममता बनर्जी के कभी सबसे विश्वस्त सहयोगियों में शुमार होने वाले उद्योगपति के.डी.सिंह अब तृणमूल से अलहदा कांग्रेस में अपने लिए संभावनाओं की नई ामीन तलाश करने में जुट गए हैं। सिंह झारखंड से राज्यसभा के सदस्य हैं, इनके व्यापारिक हित दिल्ली और पंजाब में ज्यादा हैं। सो, जब दीदी का कनेक्शन कांग्रेस व केंद्र से टूट गया है तो ऐसे में उद्योगपति के हित केंद्र में सत्तारूढ़ दल के बगैर कैसे अक्षुण्ण बना रह सकता है। यही सोच कर सिंह साहब भी पैंतरे बदल रहे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!