दिग्गी मिले चिदू से

July 31 2011


चिदंबरम के ढाका जाने से ऐन पहले उनकी व दिग्विजय सिंह की एक गुप्त मुलाकात हुई, बातचीत लंबे समय तक चली, समझा जाता है कि दिग्विजय सोनिया-राहुल के एक खास संदेशे के साथ चिदंबरम से मिले थे, कि पार्टी जनों के आपसी मतभेद सतह पर नहीं आने चाहिए, जनता में इसका गलत संदेश जा रहा है। सनद रहे कि यह दिग्विजय ही थे जिन्होंने खुले तौर पर गृह मंत्री चिदंबरम की नीतियों की सबसे ज्यादा आलोचना की है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!