दादा से वादा |
June 04 2012 |
प्रणब मुखर्जी ने सोनिया गांधी से मिलकर उनसे साफ कर दिया है कि वे लोकसभा का अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे। यानी प्रणब ने एक तरह से 10 जनपथ पर यह साफ-साफ दबाव बना दिया है कि या तो उन्हें राष्ट्रपति बनाया जाए या फिर मनमोहन सिंह को राष्ट्रपति बना दिया जाए और उन्हें प्रधानमंत्री की कुर्सी सौंप दी जाए। सोनिया गांधी फिलहाल उत्तराखंड के बागेश्वर में दिल्ली की गर्मी से निजात पाने के लिए डटी हुई हैं। एक दो रोज में उनकी दिल्ली वापसी होगी। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी दिल्ली की गर्मी से दूर यूरोप गए हुए हैं। सोनिया मनमोहन को राष्ट्रपति के तौर पर जरूर देखना चाहती हैं पर इस प्लॉन के साथ कि वैसी सूरत में युवराज राहुल प्रधानमंत्री की गद्दी संभाले। यानी अभी भी यूपीए में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर संशय का आलम बरकरार है, लिस्ट में वही पुराने नाम उमड़-घुमड़ रहे हैं, यानी प्रणब मुखर्जी, मीरा कुमार व हामिद अंसारी के। |
Feedback |