दादा की दुलारी

October 16 2011


अडवानी की यह रथ यात्रा में भले ही उन्हें भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार तय करवाए या नहीं, पर यह यात्रा उनका उत्तराधिकारी जरूर तय कर देगी। अडवानी की इस यात्रा से पहले उनके घर में कोहराम मचा था, उनकी पत्नी कमला चाहती थीं कि अडवानी के साथ यात्रा में उनके पुत्र जयंत जाएं ताकि जयंत के लिए भगवा राजनीति के द्वार खुल सके। वहीं अडवानी पुत्री प्रतिभा का स्पष्ट तौर पर मानना था कि जयंत राजनीति के लिए ‘फिट’ नहीं है, सो मां के नहीं चाहने के बावजूद प्रतिभा अपने पिता के साथ रथ यात्रा पर हैं, प्रतिभा तो पहले से भी दादा (अडवानी) की दुलारी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!