दांव यूपी पर

July 26 2011


राहुल से जुड़े सूत्र इस बात की तस्दीक करते हैं कि केंद्र में नेतृत्व परिवर्तन तो लगभग पक्का है, राहुल बाबा बस अपने मिशन यूपी के रिजल्ट के इंतजार में हैं, अगर यूपी 2012 के चुनाव में कांग्रेस सौ के आंकड़े के आसपास आ गई तो फिर राहुल के हाथों में होगी देश की बागडोर, अगर कांग्रेस 50 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई तो फिर राहुल की जगह राहुल का कोई वफादार होगा गद्दीनशीं, चाहे वह जिस सदन का भी सदस्य हो यानी 2012 में मनमोहन की रुखसती की पूरी तैयारी है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!