तुरीन से सरजमीं पर

July 02 2012


तब कांग्रेसी युवराज राहुल गांधी इटली के तुरीन में रहकर अपनी नानी के पास छुट्टियां मना रहे थे कि यूं अचानक भारतीय राजनीति में राष्ट्रपति चुनाव का इतना बड़ा ड्रामा घटित होने लगा। अचानक यह भी तय हो गया कि 25 जून को 11 बजे प्रणब बाबू के लिए कांग्रेस की ‘फेयरवेल मीटिंग’ होनी है। कांग्रेसी युवराज के लिए इस मीटिंग में रहना जरूरी माना गया। सो, आनन-फानन में राहुल ने मिलान से दिल्ली की जेट एयरवेज की फ्लाइट पकड़ी और 25 जून को सुबह दिल्ली आ धमके। युवराज एयरपोर्ट से भागे-भागे सीधे मीटिंग में जा पहुंचे। नेपथ्य की चुप्पियां बताती है कि यह किंचित जरूरी था कि एक भावी राष्ट्रपति की ताजपोशी के पहले कदम में एक भावी प्रधानमंत्री का शामिल रहना।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!