णगडकरी का पक्ष-विपक्ष

June 04 2013


चार राज्यों में होने वाले आसन्न विधानसभा चुनावों को लेकर अडवानी ने जिस इलेक्शन कॉर्डिनेशन कमेटी बनाने का सुझाव दिया है उसके कन्वेनर के तौर पर उन्होंने नितिन गडकरी का नाम सुझाया है। पर स्वयं पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह इस कमेटी के गठन को लेकर टाल-मटोल कर रहे हैं। सो, गोवा में 7-9 जून के बीच होने वाली पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में अडवानी गुट इसको लेकर अपने पार्टी अध्यक्ष पर दबाव बनाने वाला है। इस मुद्दे पर संघ भी दो धड़ों में बंटा दिखायी देता है। जहां सुरेश सोनी गडकरी विरोधी गुट का नेतृत्व कर रहे हैं तो संघ प्रमुख मोहन भागवत का आशीर्वाद पूर्ण रूप से गडकरी के साथ है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!