टैक्स की चपत

March 18 2012


इस बार के बजट में एक खास मकसद से फाइनेंस बिल में बैकडेट टैक्स को शामिल कर लिया गया है। यानी निशाने पर वोडाफोन की पुरानी टैक्स देनदारी है। मामला 11 हजार करोड़ की टैक्स देनदारी से जुड़ा है, जिसमें वाडाफोन भले ही फौरी तौर पर बाजी मार गया हो पर इस मामले में यूपीए सरकार की क्या खूब छिछालेदारी हुई, इस स्कीम में तकरीबन 30 फीसदी टैक्स की देनदारी बनती है। वोडाफोन ने पहले भी अपने वकीलों पर खासा पैसा लुटाया है और अब टैक्स की नई चपत भी लग गई।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!