जो विधि करुणानिधि |
February 08 2011 |
सीबीआई ने कांग्रेसी गृह मंत्री को दो टूक बता दिया है कि 2जी स्पेक्ट्रम मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजा पर केस बनता है। वहीं अझागिरि और मारन ने भी इशारो-इशारों में कांग्रेसी कर्णधारों से कह दिया है कि राजा को अंदर होना चाहिए। इसके बाद ही सोनिया गांधी ने करुणानिधि से बात की और तमिलनाडु के आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी उन्होंने कांग्रेस का स्टैंड साफ कर दिया कि अगर करुणा चाहे तो विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़े, पर लोकसभा चुनावों में इकट्ठे, जिससे केंद्र में डीएमके-कांग्रेस का गठबंधन बना रहे, करुणानिधि के पास मान जाने के सिवाय और चारा भी क्या बचा है? |
Feedback |