जापान को पीयूष का ज्ञान

September 18 2011


भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य पीयूष गोयल भले ही पेशे से चार्टर्ड एकाऊंटेंट हो पर प्रवृत्ति उनकी एक अर्थशास्त्री की है, अभी हाल में ही जब एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल जिसमें जद(यू) के एन.के.सिंह (जो रिवन्यू सचिव भी रह चुके हैं) सहित अन्य 4 और सांसद शामिल थे, इंडो-जापान पार्टनरशिप में अगर किसी भारतीय के भाषण की सबसे ज्यादा तारीफ हुई तो वह पीयूष गोयल का भाषण था, उन्होंने जापान की हाईकॉस्ट इकोनॉमी को लानतें-मलानतें भेजते उन्हें सलाह दे डाली कि अगर जापान को सचमुच वैश्विक बाजार में टिके रहना है उसे प्रतिद्वंद्विता करनी है तो उन्हें भारत से सस्ती लेबर आयात करनी होगी। कांफ्रेंस में मौजूद क्योटो के सांसद पीयूष के भाषण से इतने अभिभूत हुए कि वे इस समारोह की समाप्ति के बाद उन्हें अपने साथ लेकर क्योटो चले गए, भारतीय प्रतिनिधिमंडल की स्वदेश वापसी के दो दिनों के उपरांत पीयूष वापिस मुंबई पहुंचे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!