जानिए बड़े खिलाड़ियों को |
February 27 2011 |
2जी मामले के अन्य खिलाड़ियों जैसे विनोद गोयनका जिनकी बारामती डेयरी है (बारामती पवार का संसदीय क्षेत्र है) या डीबी रियलिटी के शाहिद बल्वा (यह भी पवार के ही खास माने जाते हैं) से भी सीबीआई ने बहुत हल्के लहजे में पूछताछ की, यह पूछताछ की अवधि आधे घंटे से भी कम रही। अब तक यही ढूंढा जाता रहा था कि डीबी रियलिटी आखिर किसकी है? डी से डायनामिक्स, बी से बलवा यानी डायनामिक्स बलवा रियलिटी। महाराष्ट्र सरकार के तमाम बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स यही कंपनी हैंडिल कर रही है। बलवा जिम और कसरत के भी खूब शौकीन हैं, चुनांचे सीबीआई हेडक्वाट्र्स में भी उन्हें कसरत करते और सीबीआई अधिकारियों को कसरत करवाते देखा जा सकता है। बलवा के पीयूष गोयल के मार्फत भाजपा में भी काफी रसूख हैं और कहा जाता है कि मुंबई का मेरेडियन होटल भी इन्हीं का है। |
Feedback |