जयराम की जय |
May 13 2012 |
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश चाहे जिस मुद्दे को छू लें उसे उतना ही चर्चित बना देते हैं, जयराम का सबसे हालिया शगल शौचालय है, वे चाहते हैं कि प्रत्येक गांव के हर घर में सुलभ शौचालय का निर्माण हो। सुलभ आंदोलन वाले जब मध्य प्रदेश की बैतूल की अनिता नरे को ढूंढ लाए और उन्हें इस बात के लिए जब पुरस्कृत किया कि ससुराल में शौचालय न होने पर वो अपने प्रियतम का घर छोड़ आईं तो जयराम ने उस अनिता को हाथों हाथ उठा लिया, उन्हें राष्ट्रपति से भी मिलवा लाए, तााा मामला यूपी के महाराजगंज की प्रियंका का है, वह भी अपने शौचालय विहीन ससुराल छोड़ आई है, सुलभ वाले उसे भी दो लाख का ईनाम दे रहे हैं, क्या अब जयराम प्रियंका का भी डंका बजाएंगे? |
Feedback |