छोटे अंबानी बड़े इरादे |
March 07 2010 |
अनिल अंबानी बदल गए हैं या बदल गया है उनके सोचने का तरीका, आज ही रविवार को छोटे अंबानी मुंबई के ग्रांड हयात होटल में एक शानदार पार्टी दे रहे हैं, गिनाने को उपलक्ष्य तो उनके बैनर तले कुछ हिट फिल्मों के जश्न का मौका है, पर जानने वाले जानते हैं कि यह छोटे अंबानी की एक बड़ी पीआर एक्सरसाइज है जिसमें वे गिन-गिन कर अपने कथित पुराने शत्रुओं को आमंत्रित कर रहे हैं। चुनांचे कल तक जो नौकरशाह, उद्योगपति या राजनेता घोषित तौर पर मुकेश कैंप के लोगों में शुमार होते थे, छोटे अंबानी ने खास तौर पर इन लोगों को न्यौता भेजा है, स्वयं दो-तीन दफे फोन भी किया है, छोटे अंबानी के ऐसे आमंत्रितों के नाम पर जरा गौर फर्माए-मुरली देवड़ा, प्रफुल्ल पटेल, राजीव शुक्ला, शाहरूख खान आदि-आदि। जनाब को पिछले ढाई-तीन महीनों से सोनिया गांधी मिलने का समय नहीं दे रही है सो इन्होंने बदलते वक्त के नब्ज पर हाथ रखना ही बेहतर समझा है। |
Feedback |