चक्कर सीडी व ईडी का

May 01 2011


2जी मामले में हर दिन एक नया मोड़ आ रहा है, दिल्ली के सियासी गलियारों में इन दिनों एक पर्चा खूब विचरण कर रहा है कि कैसे एक ईडी (अब रिटायर) को रिश्वत देने की पेशकश हुई। इस पूरे मामले में एक समाचार चैनल का हेड सक्रिय है, जो बाद में ईडी को ब्लैकमेल करने के प्रयासों में जुट गया था। कथित तौर पर ईडी ने फौरन इस बात की शिकायत सीबीआई से कर दी, तत्कालीन सीबीआई डायरेक्टर ने तब ईडी से कहा था कि वह अपनी शिकायत औपचारिक ढंग से दर्ज कराएं, जिसमें समय, स्थान, तारीख व संबंधित व्यक्तियों का जिक्र हो। पर तब बात आई गई हो गई थी, अब सीबीआई एक बार फिर से हरकत में आ गई है और उस अधिकारी से पूछ रही है कि आपने अब तक फॉर्मल कॉम्पलेन क्यों नहीं दर्ज कराई है?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!