घर-घर की लड़ाई

October 06 2013


सपा के एक प्रमुख नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव की पुत्रवधु ऋचा यादव पिछले दिनों एक गलत वजह से सुर्खियों में बनी रही, समझा जाता है कि उनके सुरक्षाकर्मियों ने दिल्ली के एक दवा विके्रता की उनकी दुकान में घुसकर खूब धुनाई की, मामले ने जब तूल पकड़ा तब पुलिस केस बना और उनके अंगरक्षकों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दरअसल, इस बार रामगोपाल के पुत्र अक्षय यादव फिराोाबाद संसदीय सीट से सपा के प्रत्याशी हैं। ऋचा व अक्षय की दोस्ती एमिटी विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान परवान चढ़ी। ऋचा एक सिख परिवार से आती हैं इनके पिता एक पायलट हैं और सबसे खास बात तो यह कि यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सांसद पत्नी डिंपल से ऋचा का हमेशा छत्तीस का आंकड़ा रहा है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!