गोयल के कायल |
April 22 2010 |
विजय गोयल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद की रेस में कहीं आगे निकल आए हैं, गडकरी की कृपा से लगता है उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों विजय जौली और विजेंद्र गुप्ता को कहीं पीछे छोड़ दिया है। गडकरी का कहना साफ है कि उन्हें करप्शन या इमेज से अलहदा एक ‘डाइनामिक लीडर’ चाहिए जो मौजूदा सियासी कश्मकश से बाहर निकल कर पार्टी को कहीं आगे तक ले जाए, गडकरी पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष का हवाला देते हैं कि उनके नाम का भी कितना विरोध था, पर उन्होंने बंगाल में जोरदार हस्ताक्षर अभियान चलाकर वहां पार्टी की मौजूदगी व कैडर को साबित किया है और आज की तारीख में भाजपा के बंद आह्वान का भी बंगाल में खासा असर होता है। पर अडवानी हैं कि अब भी जौली और मेहरा का नाम चला रहे हैं, वही गडकरी विजय गोयल की जय चाहते हैं। |
Feedback |