गरम हैं चिदंबरम |
April 16 2010 |
नक्सलियों के खिलाफ सख्त मुद्रा अख्तियार करने के पक्षधर हैं केंद्रीय गृह मंत्री चिदंबरम। गाहे-बगाहे पीसी ने इसका संकेत दिया भी है। नक्सलियों के सीज फायर प्रस्ताव को उन्होंने एक सिरे से ठुकरा दिया है। क्योंकि वे जानते हैं कि नक्सली सिर्फ बरसात तक युध्दविराम चाहते हैं, गोया एक बार बरसात शुरू हो गई तो बीहड़-भीषण जंगलों में नक्सलियों को ढूंढना, पकड़ना व मारना सैन्य बलों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकती है। सो, गृह मंत्री मजबूती से इन तैयारियों में जुटे हैं कि कैसे जून से पहले-पहले एक बड़ा अभियान चलाकर नक्सलियों को नेस्तनाबूद किया जा सके। |
Feedback |