‘गन प्वाइंट’ण पर कुर्सी |
November 14 2010 |
अगर महाराष्ट्र की इस नए सियासी विद्रूपताओं को खालिस शब्दों का जामा पहनाया जाए तो आप कह सकते हैं कि शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने ‘गन प्वाइंट’ पर अपने चाचा से अपने लिए उपमुख्यमंत्री पद की गद्दी लूट ली। अजित पवार ने राकांपा के लगभग 60 विधायकों को अपने साथ कर लिया था, ऐसे में बेबस हो गए थे पवार। क्या यही कारण था कि अजित पवार के शपथ ग्रहण समारोह में शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल नहीं पहुंचे, सिर्फ वहां रस्मी तौर पर सुप्रिया सूले मौजूद थीं। और वहां कहीं भी पोस्टर-बैनर-परचम में शरद पवार का चेहरा नजर नहीं आ रहा था, जिधर देखो बस अजित दादा पवार के फोटो यानी एनसीपी में एक नए सियासी महाभारत का शंखनाद हो चुका है। |
Feedback |