गडकरी चले इजराइल

May 13 2012


अपने हालिया राजनैतिक अभ्युदय से गदगद् भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी अपने गृह क्षेत्र नागपुर के 50 कृषकों के साथ 14 मई की सुबह मुंबई से तेल अवीव की उड़ान पकड़ रहे हैं। इजराइल की राजधानी में आयोजित होने वाले इस एग्रोटेक सेमिनार प्रदर्शनी में शिरकत करने के लिए गडकरी ने काफी पहले से तैयारियां कर रखी हैं। यह प्रदर्शनी 20 मई तक चलनी है, इसके बाद ही गडकरी की स्वदेश वापसी होनी है। दरअसल, यह प्रदर्शनी कृषि उत्पादों के लिए न्यू एज टेक्नोलॉजी का लेखा-जोखा प्रस्तुत करती है। दरअसल, इजराइल ने पहले ही यह साबित कर दिया है कि कम पानी में भी कैसे बेहतर खेती की जा सकती है। तेल अवीव में गडकरी वहां के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतानयाहू और बैंक ऑफ इजराइल के गवर्नर स्टेनले फिशर से भी मिलेंगे। दरअसल इजराइल को भारत के दक्षिण पंथी राजनीति की खासी समझ है और वह पूर्व में भी अडवानी, सुषमा जैसे वरिष्ठ भाजपा नेताओं को अपनी सरजमीं पर आमंत्रित कर चुका है। अब बारी गडकरी की है, लगता है अध्यक्ष जी के बारे में इजराइल सरीखे राष्ट्रों ने भी अपनी राय बदल ली है, अब बारी उनके ही पार्टी नेताओं की है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!