गडकरी को प्रमोशन |
July 18 2011 |
कुछ बात है कि नितिन गडकरी पर से संघ का विश्वास डिगता ही नहीं है, संघ अब गडकरी को दूसरा टर्म दिए जाने की बजाए पार्टी अध्यक्ष का कार्यकाल ही 5 साल किए जाने की वकालत कर रहा है। जाहिर है इसके लिए पार्टी संविधान में संशोधन करना होगा, सनद रहे कि गडकरी का अध्यक्षीय कार्यकाल दिसंबर 2012 में पूरा हो रहा है। |
Feedback |