खुफिया रिपोर्ट व माया |
May 08 2011 |
राज्य की खुफिया विभाग से मिल रही रिपोर्टों ने मायावती की पेशानी पर बल ला दिए हैं, कोई चार महीने पहले राज्य खुफिया विभाग ने एक राज्यव्यापी सर्वेक्षण करवाया था। सूत्र बताते हैं कि उस रिपोर्ट के मुताबिक माया की बसपा को 164 सीटें मिलने की बात कही गई थी, उस वक्त तक माया 2011 के अक्तूबर-नवंबर तक राज्य में चुनाव करवाना चाहती थीं, माया का इरादा जुलाई में विधानसभा भंग करने का था। उन्होंने अपने खुफिया अफसरों से दो महीने ठहर कर फिर ऐसा ही सर्वेक्षण करवाने को कहा, दो महीने बाद हुए सर्वेक्षण में माया की 18 सीटें और कम हो गईं। मुख्यमंत्री माया ने फैसला किया कि यूपी में चुनाव अपने तयशुदा समय पर ही होंगे, माया अगले साल मई-जून का समय माकूल मान रही है, तब यूपी की झुलसा देने वाली गर्मी में बसपा का कैडर वोटर तो वोट डालने की खातिर बाहर आएगा, पर बाबू लोग इस झुलसाती गर्मी में कैसे निकलेंगे घर से बाहर। माया की असली चिंता राज्य में सपा के बढ़ते ग्राफ को लेकर है। और अंदर खाने में जिस तरह कांग्रेसी व सपा की बीच दोस्ती के नए अंकुर फूट रहे हैं, माया इस गठजोड़ को भी खतरनाक मान रही हैं। |
Feedback |