खतरे में शीला की गद्दी

September 19 2010


कॉमनवेल्थ खेल के खत्म होने के तुरंत बाद देश में जांच एजेंसियों का खेल शुरू होने वाला है, दनादन चार्जशीट तैयार होने वाली है और जितने भी लोग गेम्स के भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डुबकी लगा रहे हैं, सीबीआई की सब पर नजर है। खबर तो सबसे बड़ी यह सुनी जा रही है कि गेम्स के तुरंत बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को भी चलता किया जा सकता है। दामन जब सबके दागदार हों तो ऐसे में कौन वह राजदार होगा दस जनपथ जिसे दिल्ली की गद्दी सौंपना चाहेगा? सवाल यही तो सबसे बड़ा है।

 
Feedback
 
  1. supetar to bol Says:

    Good day! Do you know if they make any plugins to assist with Search Engine Optimization? I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good success. If you know of any please share. Thank you!

Download
GossipGuru App
Now!!