क्रिकेट का वीआईपी बुखार |
April 10 2011 |
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के लोग फाइनल मैच के दिन प्रेसिडेंशिएल बॉक्स में जगह बनाते-बनाते आजिज आ चुके थे। पहले तो भारत व श्रीलंका के राष्ट्राध्यक्षों के लिए सोफा लगाया गया, पर बॉक्स में कुर्सियों की संख्या निरंतर बढ़ानी पड़ रही थी। कपिल सिब्बल, सुबोधकांत सहाय, अडवानी, गडकरी, अजय माकन, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शाहनवाज हुसैन कुर्सियों की संख्या बढ़ते-बढ़ते 200 का आंकड़ा भी पार कर गयी थी। राहुल गांधी के लिए वहां भी जगह रखी गई थी, पर वे अपने दोस्तों के साथ आम जनता में ही जाकर बैठे, राहुल को बखूबी मालूम था कि उन्हें सियासत भी इन्हीं आम अवाम से करनी है। |
Feedback |