क्यों पुलकित नहीं हैं पुलक

October 24 2011


पुलक चटर्जी का बतौर प्रमुख सचिव प्रधानमंत्री कार्यालय में आना इन कयासों को जन्म देता है कि यह राहुल गांधी की ताजपोशी की तैयारी है, राहुल यूपी चुनावों के नतीजे आने तक रुकना चाहते हैं, पर पार्टी जल्दी में हैं, पार्टी व सोनिया का मानना है कि यूपी चुनाव के नतीजों से कांग्रेस का मनोबल गिरेगा और वह वक्त राहुल बाबा की ताजपोशी के लिए ठीक नहीं रहेगा। रही बात पुलक की तो फिलवक्त वे प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव जरूर हैं पर उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त नहीं है क्योंकि वरिष्ठता की क्रम में मौजूदा कैबिनेट सचिव पुलक से सीनियर हैं, और जब वे अप्रैल 2012 में रिटायर हो जाएंगे तब पुलक सबसे सीनियर हो जाएंगे। यानी वह वक्त पुलक का गोल्डन पीरियड हो सकता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!