क्या पैसा खुदा है! |
December 17 2010 |
‘पैसा वाकई खुदा है’ देश के सबसे बड़े थैलीशाह मुकेश अंबानी अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ 27 मंजिली आलीशन इमारत ‘एंटीलिया’ में शिफ्ट कर गए हैं, इस मौके पर 28 नवंबर को गृह प्रवेश की एक जोरदार पार्टी होने वाली थी, जिसके लिए देश के शीर्ष राजनेताओं, उद्योगपतियों व प्रमुख लोगों को आमंत्रण पत्र भी भेजे जा चुके थे, कि 2जी स्पेक्ट्रम की आंच में यह पार्टी झुलस गई, कैंसिल हो गई। मुकेश का तर्क था कि उनके पुत्र-पुत्री जो विदेश में पढ़ रहे हैं उन्हें स्वदेश आने के लिए छुट्टी नहीं मिली। 25 नवंबर को मुकेश ने अपने इस नए महल में एक छोटी-सी पार्टी रख ली जिसमें खास-खास लोगों को न्यौता गया था, बहाना बनाया गया कि लंदन के मशहूर अनिवासी भारतीय स्कल्पचर अनीस कपूर के सम्मान में रखी गई थी यह पार्टी। बड़े अंबानी के चंपुगणों में होड़ मची है कि उनके इस नए आशियाने की तारीफों के पुल वे किस कदर बांध रहे, एक चंपू ने तो यह कहकर हद कर दी कि अब ‘एंटीलिया’ के आगे ताजमहल भी फीका पड़ गया है। पहले माह इस आशियाने का बिजली बिल 70 लाख का आया (6,37,240 यूनिट की खपत हुई) पर इन्हें सरकार की ओर से 48,354 का डिस्काउंट दे दिया गया, तर्क दिया गया कि यह डिस्काउंट ससमय पेमेंट देने के लिए मिला। बिजली-पानी के लिए तरसते आम लोगों के इस देश में जीना है तो अंबानी बनकर जीओ। पर आम लोग हैं जो इंटरनेट पर बड़े मियां अंबानी को लाख लानतें भेज रहे हैं कि उनका यह महल वक्फबोर्ड की जिस जमीन पर बना है वह अनाथ बच्चों के आशियाने के लिए था। |
Feedback |