कौसर बी का कुसूर क्या था? |
August 01 2010 |
डीआईजी डी.जी.बंजारा कौसर बी को मारना नहीं चाहता था, पर एसीपी एन.के.अमीन व दोनों इंस्पेक्टरों का मानना था कि अगर कौसर बी जिंदा बच गई तो फिर यह मुंह खोलेगी, सो वे चाहते थे कि कौसर बी को उनके हवाले कर दिया जाए, बंजारा का कहना था कि ‘बोलेगी तो बोलने दो, यह कोई सोहराबुद्दीन की ब्याहता तो नहीं और न ही इसकी इद्दत की मियाद पूरी हुई है, सो वह अपने चार बच्चों व पति के पास वापिस पाकिस्तान लौट जाएगी, बहुत होगा तो कुछ पैसे मांगेगी, देखा जाएगा, इसे जाने दो।’ पर चौबे और चौहान नहीं माने तो बंजारा ने पल्ला झाड़ लिया, गीता जौहरी की रिपोर्ट के मुताबिक चौबे व चौहान ने ही कौसर बी की पहले अस्मत लूटी और अमीन (जो एक एमबीबीएस डाक्टर व सर्जन भी है) ने उसे कम्पोज का ओवरडोज इंजेक्शन दे दिया, जिससे वह सदा के लिए सो गई, फिर उसे किल्लोल ले जाकर डीजल छिड़क कर जला दिया गया और उसकी अस्थियां पानी में बहा दी गई। अब कोई पूछे भला कि आखिर कौसर बी का कुसूर क्या था? |
Feedback |