कौन है वह सीनियर एडवोकेट? |
November 18 2013 |
सूत्र बताते हैं कि इन न्याय की प्रतिमूत्र्तियों को बिगाडऩे में कई सीनियर एडवोकेट के भी हाथ रहे हैं। एक बेहद चर्चित क्रिमिनल वकील ने जब एक बड़े कांग्रेसी नेता के पुत्र का केस हाथ में लिया तो बतौर फीस उन्हें गुडग़ांव के एक पॉश इलाके में एक सुसज्जित आलीशान अपार्टमेंट ही भेंट कर दिया गया। लिहाजा यह अपार्टमेंट कई जज महोदयों के लिए शाम की पार्टी का एक अलहदा ठिकाना भी बन गया, जहां न सिर्फ जाम से जाम टकराए जाते थे अपितु मयकदा में साकी से नजरे भी लड़ाई जाती थी, और सूत्र बताते हैं कि यौन-शोषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट के जिस रिटायर जज का नाम सामने आया है, वे गुडग़ांव के इस अपार्टमेंट में होने वाली पार्टी के एक नियमित मेहमान थे, सो चस्का उन्हें यहीं से लगा था। |
Feedback |