कौन है तुलसी प्रजापति? |
May 23 2011 |
अब सवाल उठता है कौन तुलसी प्रजापति? तुलसी प्रजापति और सोहराबुद्दीन दोनों ही राजस्थान के गैंगस्टर हामिद लाला की हत्या के आरोपी थे। तुलसी पर अहमदाबाद के एक प्रॉपटी डीलर की हत्या का भी आरोप था। तुलसी सोहराबुद्दीन व कौसर बी एनकाऊंटर मामले का गवाह भी था। तुलसी को जब राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था तब उसने अदालत और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को लिखकर दिया था कि गुजरात पुलिस उसे फर्जी मुठभेड़ दिखाकर मार सकती है। इतने में गुजरात पुलिस ने उसे रिमांड पर ले लिया, कहते हैं कि मार्बल लॉबी से गुजरात पुलिस के कुछ बड़े अफसरों को इस काम के लिए मोटा पैसा मिल गया, और तुलसी का काम तमाम हो गया। |
Feedback |