कैसे हो चीनी मीठी? |
February 19 2010 |
मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के मुयमंत्री अशोक चव्हाण अपने मराठी काऊंटरपार्ट शरद पवार से टकरा गए, फिर मराठी में ही इन दोनों नेताओं की गिरपिट शुरू हो गई, बातों ही बातों में चव्हाण ने पवार से जानना चाहा कि वे चीनी के मूल्यों को कंट्रोल €यों नहीं करते? इस पर पवार ने जो कुछ कहा वह हैरत में डालने वाला है-‘चुप रहो, इतने सालों के बाद तो लगातार घाटा उठा रहे चीनी मिल मालिकों को कुछ मुनाफा कमाने का मौका मिला है, तुहारी भी तो 3 चीनी मिले हैं और ऐसा बेतुका सवाल तुम पूछ रहे हो?’ अब तो देश की जनता ही इनसे कुछ पूछे। |
Feedback |