कैसे नथेंगे कमलनाथ? |
January 10 2011 |
कमलनाथ को भी लेकर देश के सबसे बड़े राजनैतिक परिवार के अंदर घमासान छिड़ा है, एक ओर जहां सोनिया गांधी कमलनाथ की तारणहार के तौर पर अवतरित हुई हैं तो राहुल व प्रियंका तत्काल प्रभाव से बतौर भूतल परिवहन मंत्री कमलनाथ की छुट्टी चाहते हैं। हाई-वे के कथित घोटालों को लेकर सत्ता के गलियारों में पेपर बंटने का सिलसिला अब भी बदस्तूर जारी है। समझा जाता है कि मनमाफिक कंपनियों को हाई-वे प्रोजेक्ट दिलवाने के लिए न सिर्फ कायदे-कानूनों को ताक पर रखा जा रहा है, अपितु हाई-वे से संबंधित निविदाओं को अपने ढंग से संचालित भी किया जा रहा है, कई बीओटी (बिल्ट ऑपरेट एंड टांसर्फर) प्रोजेक्ट में सड़क निर्माण कंपनियों को मनमाने तरीके से टोल वसूलने की सुविधा भी मिली है,यानी जिस प्रोजेक्ट में कायदे से बीस साल का टोल टैक्स होना चाहिए, उसे बढ़ाकर कंपनियों के फायदे में इसे 33 वर्ष कर दिया गया है। यानी भ्रष्टाचार का कमलदल खिलाने में कमलनाथ का भी कोई सानी नहीं। |
Feedback |