कृष्णा की तृष्णा |
September 18 2009 |
माननीय विदेश मंत्री एस.एम.कृष्णा दिल्ली के एक आलीशन पंचतारा होटल के जिस शानदार सुईट में रह रहे थे (माना जाता है कि इसके एक दिन का किराया एक लाख रुपए था) उसका भुगतान ‘कैफे कॉफी डे’ नामक एक कंपनी ने किया है, वह कॉफी बेचने वाली एक कंपनी की चेन है, जिसमें कृष्णा की दामाद की एक अच्छी साझेदारी है। |
Feedback |