कांग्रेस में तीन ग्रुप |
December 01 2010 |
दिग्विजय सिंह पिछले दिनों सेंट्रल हॉल में पधारे तो उनके मुंहलगे पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया, सबों का शिकायती लहजा लगभग एक सा था-‘अब तो आप खबर ही नहीं देते?’ इस पर दिग्गी राजा ने फौरन अपनी ओर से सफाई पेश की-‘देखिए, हमारी पार्टी में तीन ग्रुप हैं-‘कोर ग्रुप’, ‘बफर ग्रुप’ और ‘डफर ग्रुप’। मेरा नाता ‘डफर ग्रुप’ से है सो बेहतर होगा कि आप ‘कोर ग्रुप’ वालों से खबर निकालने की कवायद करें।’ इस अकस्मात रहोस्यद्धाटन के बाद दिग्गी को घेर रखे पत्रकारगण एक दूसरे का मुंह ताक रहे थे। |
Feedback |