कांग्रेसी मैनेजर भी खूब हैं |
December 21 2010 |
कांग्रेसी मैनेजर भी खूब हैं, वे पार्टी के तारणहार की भूमिका में अवतरित हुए हैं, जब देशभर में कॉमनवेल्थ घोटालों की धूम मची थी और इसके छीटें कई बड़े कांग्रेसी नेताओं मसलन सुरेश कलमाड़ी, शीला दीक्षित, जयपाल रेड्डी आदि पर पड़ रहे थे कि यूं अचानक 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले का टेप लीक हो गया या प्रायोजित तौर पर इसे मीडिया के सुपुर्द कर दिया गया। ताकी देश का ध्यान सीडब्ल्यूजी से 2जी पर चला जाए। और 2जी में भी आंच यूपीए के एक घटक दल द्रमुक पर आ रही थी, कालांतर में भी सरकार में जिन ज्यादातर घोटालों का पर्दाफाश हुआ उसमें कहीं न कहीं कांग्रेस के सहयोगी दलों के नेता ही फंस रहे थे, मसलन चर्चित फूड घोटाले में आंच शरद पवार पर आई, यानी कांग्रेसी मैनेजर चतुराई से पांसा चल रहे हैं। |
Feedback |