कलमाड़ी के मददगार |
May 01 2011 |
सियासी करवटों की सलवटें पढ़ने में माहिर शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के लोगों ने कलमाड़ी पर डोरे डालने शुरू कर दिए हैं, वैसे भी कलमाड़ी का शरद पवार से छत्तीस का आंकड़ा है और कांग्रेस भी महज पवार के पावर को बैलेंस रखने के खातिर अब तलक कमलाड़ी को आगे बढ़ाती रही…पर अब कलमाड़ी कांग्रेस से निष्कासित हैं सो शिवसेना वालों की आशाएं फिर से बहाल हो गई हैं कि वे पुणे संसदीय क्षेत्र में कलमाड़ी के प्रभाव को अपने हित में साध लेंगे। |
Feedback |