कनाडा की सैर पर गडकरी- |
August 28 2012 |
देश भले ही कितनी अशांति की दौर से गुजर रहा हो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी अध्यात्मिक शांति की तलाश में कनाडा के मनोरम स्थल पर अवस्थित लेक लुईस जा रहे हैं,जहां महर्षि योगी का बहुचर्चित आश्रम स्थित है। इससे पूर्व गडकरी सपरिवार कनाडा के अन्य शहरों टोरंटो,बैंकंवर और कैलीगरी भी जा रहे हैं। गडकरी की यह प्राइवेट यात्रा 26 सितंबर इतवार यानी आज के दिन से ही शुरू होगी, इस यात्रा में गडकरी सपत्नीक ,उनके दोनो पुत्र,पुत्रवधु और पुत्रि शामिल है। यह एक पारिवारिक छुट्टी का आयोजन है,गडकरी के भतीजे वहीं कनाडा में ही रहते हैं,उनके कहने पर ही पूरी यात्रा का प्रारूप् तय हुआ है,सुत्र बताते हैं कि गडकरी अपने परिवार के साथ कोई 15 दिन कनाडा मं व्यतीत करेंगे। |
Feedback |