…और अंत में

November 11 2013


नरेंद्र मोदी को चुनावी चंदा देने के लिए बड़े कॉरपोरेट घरानों में रेलमपेल मची है, दरअसल ज्यादातर बड़े कॉरपोरेट घराने केंद्रनीत कांग्रेस सरकार से नाराज है और वे अपना समर्थन व पैसा इस चुनाव में भाजपा को देना चाहते हैं, पर चुनावी चंदे को लेकर मोदी खासे चूज़ी हैं, वे चुनावी चंदे के लिए सिर्फ अपने चंद विश्वस्त उद्योगपतियों पर ही यकीन कर रहे हैं, बाकी कॉरपोरेट से कहा जा रहा है कि वक्त आने पर उन्हें चंदे की बाबत बताया जाएगा।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!