…और अंत में |
April 26 2010 |
सियासी हलकों में यह चर्चा गर्म है कि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री चिदंबरम के खिलाफ जो अपने तरकश से विष बुझे तीर निकाले हैं उनकी इस बहादुरी को राहुल गांधी का प्रेरणा प्राप्त थी, शायद इसीलिए चिदंबरम को आनन-फानन में अपने इस्तीफे की पेशकश करनी पड़ी। सोनिया गांधी के बीच-बचाव से ही यह मामला शांत हो पाया है, पर चिदंबरम अब तक अशांत हैं। |
Feedback |