…और अंत में |
June 22 2010 |
सियासत के उस्ताद खिलाड़ी अमर सिंह का हर दांव इन दिनों उल्टा पड़ता जा रहा है, डुमरियागंज उपचुनाव में पीस पार्टी को लेकर अमर सिंह इस कदर उत्साहित थे कि उन्होंने अपने ब्लॉग से लेकर एसएमएस तक में अपने इस अतिउत्साह के दर्शन कर दिए, बाद में उन्हीं लोगों के पास पीस पार्टी का एक एसएमएस आया कि ये पीस पार्टी के वोट हैं, इससे अमर सिंह का कोई लेना-देना नहीं है, अब ठाकुर नेता को काटो तो खून नहीं। |
Feedback |