…और अंत में |
May 01 2011 |
सोनिया गांधी इस बात को लेकर तनिक हैरानी में हैं कि पिछले कुछ समय से ऐसा क्यों हो रहा है या क्या यह महज इत्तफाक है कि जब भी वह अपनी किचेन कैबिनेट की बैठक आहूत करती है तो उनके घर के पास वाली सड़कों पर वीआईपी रूट लग जाता है और उनके खास लोग इस वजह से मीटिंग में पहुंचने में अक्ंसरा लेट हो जाते हैं, देर से ही सही, मैडम सोनिया को यह बात पते की समझ तो आई। |
Feedback |