…और अंत में |
September 18 2009 |
याद कीजिए देश की आजादी की लड़ाई के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने क्या नारा दिया था? ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ और व्यस्कता की दहलीज लांघते भारतीय जनतंत्र के एक नए पुरोधा, यूपी के सपाई ठाकुर ने एक नया नारा बुलंद किया-‘तुम मुझे अपनी किडनी दो, मैं तुम्हें कुर्सी दूंगा।’ सो यूपी के ही एक एमएलसी ने ठाकुर नेता की पुकार बखूबी सुन ली थी और पहुंच गए थे बकायदा सिंगापुर इस सियासी आह्वान को अमली जामा पहनाने के लिए। |
Feedback |