एक भूल है टीम राहुल |
April 16 2012 |
इन दिनों जो लोग राहुल गांधी को करीब से देख रहे हैं, वे उनके झुके कंधे और बदली भाव-भंगिमाओं को भी गौर से देख रहे होंगे। शायद यही वजह है कि यूपी के चुनावी नतीजे आते ही राहुल थाई एयरवेज की एक फ्लाईट से 8 मार्च को ही पहले बैंकाक और फिर वहां से ‘स्कूवाडायविंग’ के लिए फिलीपींस चले गए। हालिया दिनों में उन्होंने यूरोप की ठौर पकड़ ली। सो, सोनिया चाहती है कि राहुल के आत्मविश्वास और उनके ‘औरा’ को पुर्नस्थापित किया जाए, यूपी के नेताओं के साथ हार की समीक्षा के दौरान अधिकांश कांग्रेसियों ने यूपी में हार का ठीकरा ‘टीम राहुल’ की विदेशी शैली व सोच, उनकी राजनैतिक अपरिपक्वता और अनुभवहीनता पर फोड़ा। सो अब सोनिया गांधी और उनके वफादारों का स्पष्ट तौर पर मानना है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल राहुल की युवा मंत्रियों की फौज यानी जितिन प्रसाद, आर.पी.एन सिंह, प्रदीप जैन आदि को संगठन की सेवा में भेजा जाए और और यूपी के बड़बोले मंत्रियों बेनी प्रसाद, श्रीप्रकाश जायसवाल, सलमान खुर्शीद आदि की भी नकेल कसी जाए। |
Feedback |