उत्तराखंड का भगवा पाखंड |
March 25 2012 |
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक विजय बहुगुणा के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच गए थे, सो, मामले की नजाकत को भांपते हुए भाजपा हाईकमान ने अपने सारे विधायकों को पहले दिल्ली बुलाया, जहां गडकरी के आवास पर उन्हें एक भव्य भोज दिया गया और फिर वहां से उन्हें सीधा भोपाल भेज दिया गया। वैसे भी निशंक के साथ 5 विधायक हैं। उत्तराखंड में सियासी हालात की नजाकत को भांपते हुए भाजपा अब भी वहां अपने लिए सत्ता के ख्वाब देख रही है। |
Feedback |