आप के द्वार |
November 11 2013 |
भाजपा की एक पूर्व मेयर समेत भाजपा और कांगे्रस के कई असंतुष्टï नेता/नेत्रियों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए आप का द्वार खटखटाया है, दोनों ही पार्टियों के जितने प्रभावशाली नेताओं के टिकट कटे हैं, वे स्वयं या अपने सहयोगियों के मार्फत आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल से संपर्क साधा है, पर केजरीवाल के अपने वोट भले कम हों पर उनके हौंसले कहीं ज्यादा बड़े हैं, उन्होंने भाजपा-कांग्रेस असंतुष्टïो से साफ कर दिया है कि आप का टिकट सिर्फ वैसे उम्मीदवारों को मिल सकता है जिनके दामन पर किसी प्रकार के दाग न लगे हों, राजनीति में ऐसे नेताओं को ढूंढ निकालना किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं। |
Feedback |